Bilaspur

CG NEWS:मदिरा प्रेमी खुश हुए विकास की दौड़ में टूटा पुराना बस स्टैंड… अब बन रहा नशेड़ियों का अड्डा..

CG NEWS:बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड जहां कभी राज्य परिवहन का शेड गर्व से खड़ा था, जो कभी रैन बसेरा बना तो कभी शराब की दुकान के रूप में बदनाम हो गया और जिसे कभी कांग्रेस भवन के लिए आवंटित करने की अफवाहें उड़ी थीं, अब वो ढांचा धूल में मिलने की कगार पर है। गुरुवार को नगर निगम बिलासपुर का बुलडोजर इस पुराने भवन पर टूटा पड़ा..। दिन भर नगर निगम की टीम ने अमले के साथ मिलकर तोड़फोड़ का तमाशा रचा ..! अब अंदर की शराब दुकान दूसरी ओर से साफ चमक रही है..। जैसे कह रही हो देखो मैं अभी भी जिंदा हूं .. मगर इस तथा कथित विकास की नींव खुदने से पहले ही ये जगह नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है।

इस तोड़फोड़ के बीच कबाड़ बिनने वाले मेहनत कश दिन भर पसीना बहाते हैं, और शाम ढले उनके बीच झगड़े का तमाशा शुरू हो जाता है मानो सड़क उनका निजी अखाड़ा बन गई हो। ये सब आदर्श लाइन-ऑर्डर के हिसाब से कतई उचित नहीं लगता पर कौन सुनेगा..? अब तो शराब दुकान पूरी तरह खुली किताब सी सामने है। मानो मदिरा प्रेमियों के लिए नया द्वार खुल गया हो..! ये सब देखकर लगता है जैसे शहर का ये कोना विकास के नाम पर नशे का नया बाजार बनने को तैयार है..।

पुराने का टूटना और नए का बनना, ये तो विकास का पुराना राग है, पर सवाल अब भी वही हैं। आखिर इस जगह अब यहां बनेगा क्या..? कोई चमचमाता मॉल, या फिर बस एक और नवनिर्मित खंडहर..? क्या नगर निगम की ये कार्रवाई सिर्फ यहीं थम जाएगी, या आसपास की दुकानों पर भी बुलडोजर की गर्जना सुनाई देगी..? यह तो समय बताएगा..! निगम की कार्यवाही से व्यापारी भी सहमे हुए हैं पुराना बस स्टैंड चौक पर ही नगर निगम की पुरानी दुकान टूटने और नई दुकान बनने के बाद कहानी कई बनी है और सब का सार यह निकला है कि निगम की काम करने की नीति और रीति प्रभावितों की विरोधी रही है..! फिलहाल बहुत से सवाल हवा में ही लटके है पर मदिरा प्रेमी खुश है।

Back to top button