Chhattisgarh

cg news-भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस-8 में बड़ा धमाका, आग से ठप हुआ उत्पादन

cg news-छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस नंबर 8 में तेज धमाके के साथ डस्ट कैचर फट गया और देखते ही देखते वहां आग की लपटें उठने लगीं।

घटना के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे ने उत्पादन को पूरी तरह ठप कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस-8, जिसे महामाया भी कहा जाता है, में प्रतिदिन करीब 9 हजार टन तक हॉट मेटल का उत्पादन होता है। आग लगने के चलते केबिल और अन्य जरूरी उपकरण भी जल गए हैं।

हर शिफ्ट में उत्पादन रुकने से प्लांट प्रबंधन में तनाव का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि फर्नेस में मौजूद हॉट मेटल जम गया तो इससे भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

फिलहाल, प्लांट की टीम वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए उत्पादन को बहाल करने में जुटी हुई है। युद्धस्तर पर सफाई और मरम्मत का काम चल रहा है ताकि जल्द से जल्द फर्नेस को फिर से चालू किया जा सके।

जानकार बताते हैं कि ब्लास्ट फर्नेस के अंदर हॉट मेटल बनाने की प्रक्रिया बेहद संवेदनशील होती है। इसमें गैस और डस्ट को अलग किया जाता है। डस्ट नीचे जमता है और गैस को आगे की प्रोसेस में भेजा जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान डस्ट कैचर फटने से यह बड़ा हादसा हुआ।

Back to top button