india

Infinix Hot 60i 5G भारत में लॉन्च को तैयार: जानें कीमत और फीचर्स

Infinix Hot 60i 5G Launch News in Hindi – Infinix इस महीने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और धमाका करने जा रहा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Infinix Hot 60i 5G भारत में 16 अगस्त को लॉन्च होगा।

Flipkart पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें फोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है। यह फोन चार रंगों—शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड में उपलब्ध होगा।

पिछले महीने Infinix Hot 60i का 4G वर्जन बांग्लादेश में लॉन्च हुआ था, जिसे MediaTek Helio चिपसेट से लैस किया गया था। वहीं भारत में आने वाला 5G वर्जन ज्यादा पावरफुल MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Infinix Hot 60i 5G/माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास या उससे थोड़ी अधिक रखी जाएगी, जिससे यह भारत के बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Infinix Hot 60i 5G Battery Life

फोन Android 15-बेस्ड XOS 15 पर काम करेगा और इसमें 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। बड़ी 6,000mAh बैटरी इसकी सबसे खास खूबियों में से एक है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 128 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा मोड भी मिलेंगे। फोन का रियर पैनल मैट फिनिश और रेक्टैंगुलर कैमरा आइलैंड डिजाइन के साथ प्रीमियम लुक देगा।

इसके अलावा, Infinix Hot 60i 5G को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है। कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ-बेस्ड वॉकी-टॉकी कनेक्टिविटी और नया One-Tap Infinix AI फीचर भी शामिल किया है, जो यूजर्स के कई AI-पावर्ड टास्क को आसान बना देगा।

Back to top button