Chhattisgarh

Cg news – मासूम का रेस्क्यू: बिहार से गिरफ्तार हुए 4 आरोपी, भीख मंगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Cg news।दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लापता हुए 9 माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने बिहार के पटना से सुरक्षित बरामद कर लिया है।

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 को पटना से और एक महिला आरोपी को पहले ही कोण्डागांव से पकड़ा गया था। यह खुलासा हुआ है कि बच्चे को 7 लाख रुपये में एक गिरोह को बेच दिया गया था, जो उसे भीख मंगवाने के अवैध धंधे में इस्तेमाल करने वाला था।

एएसपी पद्मश्री तंवर और एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बच्चे की मां को उसकी रिश्तेदार संगनी बाई और संतोष पाल ने बहला-फुसलाकर कोण्डागांव बुलाया था।

इसके बाद वे उसे उसके 9 माह के बेटे के साथ पटना ले गए। 8 जुलाई को जब मां वापस लौटना चाहती थी, तब दानापुर रेलवे स्टेशन पर संतोष पाल और संगनी बाई ने खाने का सामान लाने का बहाना किया और बच्चे को लेकर ट्रेन से उतर गए।

घबराई मां ने दुर्ग पहुंचकर अपने परिवार के साथ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जिनमें से एक टीम ने कोण्डागांव से मुख्य महिला आरोपी संगनी बाई को गिरफ्तार किया।

दूसरी टीम को पटना भेजा गया। पटना में सघन तलाशी के बाद आरा से मुख्य आरोपी संतोष पाल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर प्रदीप कुमार और गौरी महतो को भी पकड़ा गया।

जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में पता चला कि संतोष पाल ने मासूम बच्चे को 7 लाख रुपये में गौरी महतो को बेच दिया था। इस रकम में से 4 लाख उसने खुद रखे और 3 लाख प्रदीप और बादल को दिए।

पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह बच्चों का अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने जैसे गंभीर अपराधों में इस्तेमाल करता था।

Back to top button