अमर ने बताया…तनावमुक्त अध्ययन..सफलता की सबसे बड़ी गारंटी…सही रणनीति और अध्ययन सुखद भविष्य की कुूंजी
परीक्षा की सफलता पर विशेष संवाद--तनावमुक्त अध्ययन ही सफलता की कुंजी

बिलासपुर–नगर विधायक अमर अग्रवाल ने शनिवार को फेसबुक लाइव के दौरान प्रतियोगी,स्कूली और महाविद्यालय के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान अमर अग्रवाल ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ ना केवल परीक्षा तैयारियों को लेकर बातचीत किया। बल्कि छात्रों को तैयारियों को लेकर जरूरी टिप्स भी दिया।
शनिवार को नगर विधायक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाइव के दौरान छात्र समेत अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान अमर अग्रवाल स्कूली और महाविद्यालय समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर चर्चा किया। उन्होने बताया कि सफलता में मेहनत और लगन की अहम भूमिका होती है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा सुनियोजित रणनीति के साथ अध्ययन का होना बहुत ही जरूरी है। हमें लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढ़ना होगा।
अमर अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए और होती भी नहीं है। जीवन में सीखने की भूख का होना बहुत जरूरी है। सफलता में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास की भूमिका अहम् होती है। फिर लक्ष्य को हासिल करना भी आसान हो जाता है। अमर ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छत्तीसगढ़ के लाखों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। जोर देते हुए कहा कि रटने से बेहतर विषय वस्तु को समझ कर पढ़ना चाहिए। आज अध्ययन की दुनिया करवट ले रही है। समय के साथ हमें स्मार्ट स्टडी तकनीक के सहारे आगे बढ़ना होगा। लेकिन स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात कर नियमित व्यायाम और योग पर ध्यान देना होगा। क्योकि सबको पता है कि स्वस्त्य शरीब में ही स्वस्थ्य दिमाग का वास होता है।
अमर अग्रवाल ने लाइव के दौरान छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लाभ से अवगत कराया। उन्होने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और बहुआयामी विकास के नए अवसर मिल रहे हैं। अमर ने कहा कि प्रदेश में बिलासपुर को शिक्षा के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग और कोचिंग हब के रूप में शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अमर अग्रवाल ने अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं। परीक्षा को सकारात्मक अनुभव लेने के साथ बच्चों को व्यक्तित्व विकास का पाठ बढ़ाये। अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही सशक्त भविष्य की कुंजी है। बिलासपुर के छात्र न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। और ऐसा पल बिलासपुर को बार बार मिलने वाला है। इस दौरान अमर ने छात्रों से कहा कि अध्ययन के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मदद के लिए तत्पर हैं और रहेंगे।