india

Independence Day 2025-79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: भारत लॉन्च करेगा ‘सुदर्शन चक्र मिशन’

Independence Day 2025/79वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया। अपने संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि भारत ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ लॉन्च करेगा — एक अत्याधुनिक पावरफुल वेपन सिस्टम, जो न केवल दुश्मन के हमले को निष्क्रिय करेगा, बल्कि कई गुना ताकत से पलटवार भी करेगा।

पीएम मोदी ने बताया कि मिशन का लक्ष्य 2035 तक देश के सभी प्रमुख स्थलों, सामरिक और नागरिक क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक केंद्रों को भी हाई-टेक सुरक्षा कवच से लैस करना है। यह कवच लगातार विस्तार पाता रहेगा ताकि देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे और किसी भी प्रकार के तकनीकी हमले का जवाब हमारी तकनीक उससे कहीं अधिक ताकत से दे सके।

Independence Day 2025/अपने प्रेरणा स्रोत का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मिशन का नाम भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से लिया गया है। उन्होंने महाभारत की घटना का जिक्र किया, जब श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोककर अर्जुन को जयद्रथ वध का अवसर दिया था। उसी रणनीति और पराक्रम से प्रेरित होकर अब भारत एक आधुनिक ‘सुदर्शन चक्र’ विकसित करेगा, जो युद्ध की बदलती परिस्थितियों में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

Independence Day 2025/पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि इस अत्याधुनिक प्रणाली का रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह भारत में ही होगा और इसमें देश के युवाओं का कौशल और नवाचार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह प्रणाली ‘प्लस-वन स्ट्रैटेजी’ पर काम करेगी, यानी किसी भी हमले का न सिर्फ मुकाबला, बल्कि उससे अधिक ताकत से जवाब देने की क्षमता रखेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी रक्षा तकनीक के माध्यम से भारत अपनी सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक, सशक्त और अभेद्य बनाएगा। बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में यह मिशन न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि हर नागरिक को तकनीकी और रणनीतिक सुरक्षा का भरोसा भी देगा।

Back to top button