फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को जारी होगी नोटिस

रायगढ़/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन एवं पीजीएन पोर्टल से जुड़े आवेदनों तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का गंभीरता, गुणवत्ता और समयबद्धता से निराकरण किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचे।
अवैध अतिक्रमण और उत्खनन पर सख्त रुख
कलेक्टर ने जनदर्शन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण से जुड़े आवेदन अधिक प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि से अवैध निर्माण को विधिवत हटाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। साथ ही सभी एसडीएम को 6-4 मुआवजा प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी सीधे जिम्मेदार ठहराए जाएंगे। शासकीय कार्य हेतु उत्खनन की स्थिति में भी वैध दस्तावेज अनिवार्य रूप से होना चाहिए। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल खरसिया में डीजीसेट की अब तक मरम्मत न होने के कारण डायलिसिस कार्य प्रभावित होने पर सीएचएमओ को फटकार लगाई और तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनकल्याणकारी कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही
प्रमाण पत्र निर्माण और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा करते हुए जहां प्रगति बेहद धीमी है, वहां के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्कूली बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पुसौर में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क स्वीकृति व निर्माण प्रगति, महतारी वंदन योजना में आधार सीडिंग, भू-अर्जन अवॉर्ड प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्ती, पोषण ट्रैकर, स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, 15 वर्ष पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग हेतु एमएसटीसी पोर्टल में पंजीयन तथा समग्र शिक्षा अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
ई-ऑफिस प्रणाली पर जोर
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कार्यालय से मूव होने वाली सभी फाइलें ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजी जाएं और जिन अधिकारियों का ई-ऑफिस पर ऑनबोर्डिंग शेष है, उसे तत्काल पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, रायगढ़ डीएफओ श्री अरविंद पी.एम.एस.,धरमजयगढ़ डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो एवं श्री रवि राही, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।