Teacher Salary- त्योहारी सीजन में वेतन से वंचित अतिशेष शिक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का पदांकन काउंसिलिंग में अन्य जिलों में हुआ है, उनका एलपीसी संबंधित जिलों में भेजा जा चुका है, इसलिए दुर्ग जिले से उनका वेतन जारी नहीं किया जा सकता।

Teacher Salary- दुर्ग। दुर्ग जिले में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की मार झेल रहे अतिशेष शिक्षक इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जून माह से वेतन न मिलने के कारण कई शिक्षक त्योहारी सीजन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
स्थिति यह है कि वेतन के लिए शिक्षक अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
Teacher Salary- गुरुवार को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अतिशेष शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। शिक्षकों ने मांग की कि जब तक उनके अभ्यावेदनों पर अंतिम सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका वेतन जारी किया जाए।
Teacher Salary- शिक्षकों का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में उन्हें अतिशेष बताकर दूर-दराज या अन्य जिलों के स्कूलों में भेज दिया गया, जिससे न केवल उनकी पारिवारिक और सामाजिक जिंदगी प्रभावित हुई है बल्कि आर्थिक रूप से भी वे टूट गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का पदांकन काउंसिलिंग में अन्य जिलों में हुआ है, उनका एलपीसी संबंधित जिलों में भेजा जा चुका है, इसलिए दुर्ग जिले से उनका वेतन जारी नहीं किया जा सकता।
जानकारी के मुताबिक, जिले में 150 से अधिक शिक्षक युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कोर्ट का रुख कर चुके हैं। जिला स्तरीय समिति ने अब तक 161 प्रकरणों पर सुनवाई की है, जिनमें 12 प्रकरण मान्य और 148 प्रकरण अमान्य ठहराए गए हैं, जबकि एक प्रकरण पर निर्णय लंबित है। शासन स्तर पर भी इन प्रकरणों की सुनवाई संभाग और राज्य स्तर पर करने की तैयारी है।