Chhattisgarh

Heavy rain Alert-देशभर में फिर बरसेगा मानसून:11, 12 और 13 अगस्त को इन जगहों पर जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy rain Alert-मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिससे देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला तेज हो गया है।

Heavy rain Alert।पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बरसात के कारण हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

वहीं, उत्तराखंड में 13 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy rain Alert।मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व-मध्य भारत और इससे जुड़े उत्तर प्रायद्वीपीय इलाकों में 13 से 16 अगस्त के बीच वर्षा की गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। इस दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश का नया दौर शुरू होने के आसार हैं।

इसके अलावा 10 और 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 10, 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10, 11, 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 और 16 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अरुणाचल प्रदेश में 10, 11 और 13 अगस्त को आंधी-तूफान और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

असम और मेघालय में 10, 11 और 14 अगस्त को, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं।

पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10, 14 और 16 अगस्त को, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 और 16 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

12 अगस्त को छत्तीसगढ़ और 15-16 अगस्त को विदर्भ में भी बारिश का दौर तेज रहेगा। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10, 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है।

Back to top button
close