india

Indian Overseas Bank profit- सरकारी बैंकों ने तोड़ा मुनाफे का रिकॉर्ड, SBI और छोटे बैंकों ने दिखाया दम

Indian Overseas Bank profit/वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) सरकारी क्षेत्र के बैंकों के लिए ऐतिहासिक रही है। इस अवधि में देश के 12 सरकारी बैंकों ने संयुक्त रूप से 44,218 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 39,974 करोड़ रुपए की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। यह उछाल न केवल बैंकों की मजबूती को दर्शाता है बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था की सकारात्मक रफ्तार का भी संकेत देता है।

इस शानदार प्रदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की भूमिका सबसे अहम रही, जिसने अकेले 19,160 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। यह कुल मुनाफे का 43 प्रतिशत है।

Indian Overseas Bank profit/वहीं, छोटे सरकारी बैंकों ने भी उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए। इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 1,111 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक ने 48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 269 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 23.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,593 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। इंडियन बैंक का लाभ 23.7 प्रतिशत बढ़कर 2,973 करोड़ रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 32.8 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,169 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हालांकि, इस तिमाही में सभी सरकारी बैंक मुनाफे की रेस में आगे नहीं रहे। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मुनाफा 48 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,252 करोड़ रुपए था।

विशेषज्ञों के अनुसार, सरकारी बैंकों की यह सफलता भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति का नतीजा है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में देश की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और महंगाई 3.1 प्रतिशत के आसपास बनी रहेगी। ऐसे में आने वाली तिमाहियों में भी बैंकों के प्रदर्शन में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है।

Back to top button