सड़क पर जन्मदिन का हंगामा: जश्न मनाते 10 युवक गिरफ्तार, बुलेट जब्त.. कान पड़कर उठा बैठक

बिलासपुर…शहर में सड़कों पर हुड़दंग और जश्न के नाम पर आम लोगों को परेशान करने और हंगामा मचाने वालों पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला थाना सकरी क्षेत्र का है। जहां कुछ युवको ने बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ा कर जन्मदिन का केक काटा। और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की कोशिश की।
घटना 7 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है।, जब उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने युवकों ने सार्वजनिक मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू किया। केक को मोटरसाइकिल की सीट पर सजाया। सड़क को मानो पार्टी स्पॉट बनाया। जिससे आम लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानी हुई।
शिकायत मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने न सिर्फ इन युवकों पर मामला दर्ज किया, बल्कि उन्हें खुली सड़क पर कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराई। यह दृश्य दूसरों के लिए चेतावनी बन सके।
गिरफ्तार युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
- रवि चतुर्वेदी (20 वर्ष), सतनाम नगर
- ऋतिक सोनी (22 वर्ष), आनंद नगर
- गोविंद रजक (19 वर्ष), उसलापुर
- निखिल पटेल (19 वर्ष), साई नगर
- प्रशांत भारती (19 वर्ष), साई नगर
- ओंकार लहरे (20 वर्ष), बगीचापारा
- विक्रांत लहरे (19 वर्ष), डीहपारा
- समीर नवरंग (25 वर्ष), आनंद नगर
- असकरण दास कुर्रे (20 वर्ष), बगीचापारा
- विशाल लहरे (20 वर्ष), बगीचापारा
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 285 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।