Bilaspur

रात के सन्नाटे में, सड़क पर साजिश” —ट्रेलर रोक कर मारपीट और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार.. . मोबाइल-नगदी ले भागे थे आरोपी

बिलासपुर/सीपत… सीपत थाना क्षेत्र में बीती रात हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक ट्रेलर चालक को रोककर उससे मारपीट करते हुए नगदी और मोबाइल लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने चोरी और लूट की गई संपत्ति के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नरेंद्र कुमार लहरे निवासी लेवई नवापारा, बलौदा, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  ट्रेलर CG-12-BS-4353 से दीपका कोयला खदान से कोयला खाली कर जयरामनगर रेलवे साइड से लौट रहा थाlरात्रि करीब 1 बजे खाड़ा कोलवासरी मोड़ के पास तीन युवकों ने मोटरसाइकिल अड़ाकर  रास्ता रोकाl,रपैसों की मांग करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसके पास से सैमसंग मोबाइल और 1300 रुपये लूट लिए।

एक अन्य शिकायतकर्ता ने रियलमी मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थीl, दोनों मामले को जोड़कर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया l तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपिय  का नाम 

सूरज यादव,शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली/विशु, बंधन निषाद l सभी आरोपी कोरबा निवासी हैं। आरोपियों से दो मोबाइल फोन ,नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया l

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। बयान के आधार पर संपत्ति जब्त कर तीनों आरोपियों को उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सतपथी, स.उ.नि. शिव सिंह बक्साल, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा और शैलेन्द्र कुर्रे की विशेष भूमिका रही।

Back to top button