नदी किनारे पकड़ाया 12 साल की बच्ची का कातिल… पुलिस ने घोषित किया था 30000 का ईनाम.. महीनो से था फरार

बिलासपुर… हत्या मामले में 30,000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। आरोपी, सोहन राजपूत, ग्राम सोनपुरी, चौकी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा का रहने वाला हैl आरोपी 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को गंभीरता से तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 जुलाई 2025 को सुबह मुखबिर से जानकारी मिली कि शनिचरी स्थित अरपा नदी किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है l व्यक्ति का हुलिया पुलिस से जारी वांछित अपराधी से मेल खाता है l सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली की टीम ने धावा बोला l
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही को धर दबोचा l पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सोहन राजपूत पिता रज्जू राजपूत, निवासी सोनपुरी, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा का होना बताया l जाँच के पुलिस थाना नवागढ़ में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराधी है l 12 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में बेमेतरा पुलिस को तलाश है l
पुलिस टीम ने मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनीश सिंह को दी । पुलिस कप्तान ने टीम की सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी। विद्युत कार्रवाई के बाद आरोपी को थाना नवागढ़ पुलिस टीम के हवाले किया गया।