india

fastag annual paas booking- अब टोल टैक्स से मिलेगी राहत! सिर्फ ₹3000 में मिलेगा सालभर का फास्टैग पास, जानिए कैसे उठाएं फायदा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, एनुअल फास्टैग टोल पास की बुकिंग 4 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक वाहन चालक NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप के जरिए इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

fastag annual paas booking-अगर आप रोजाना ऑफिस या व्यवसाय के सिलसिले में हाईवे से सफर करते हैं और हर बार टोल टैक्स चुकाते-चुकाते परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए अब एक बड़ी राहत की खबर है।

केंद्र सरकार ने वाहन चालकों के लिए एनुअल फास्टैग टोल पास लॉन्च करने की घोषणा की है, जिससे अब टोल टैक्स का खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा। यह स्कीम खास उन लोगों के लिए लाई गई है जो अक्सर हाईवे पर ट्रैवल करते हैं और हर बार टोल पर रुकने और पेमेंट करने से बचना चाहते हैं।

fastag annual paas booking-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, एनुअल फास्टैग टोल पास की बुकिंग 4 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक वाहन चालक NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप के जरिए इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एक बार पास एक्टिव हो जाने के बाद, 15 अगस्त 2025 से आप बिना किसी रुकावट के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से आसानी से गुजर सकेंगे।

fastag annual paas booking-इस एनुअल टोल पास की कीमत सिर्फ ₹3000 रखी गई है, जो पूरे एक साल की अवधि के लिए वैध होगी या फिर अधिकतम 200 ट्रिप तक मान्य होगी, जो भी पहले पूरा हो जाए।

यानी एक साल या 200 ट्रिप – दोनों में से जो पहले होगा, उसी तक यह पास लागू रहेगा। हालांकि यह सुविधा अनलिमिटेड नहीं होगी, लेकिन इसकी वजह से नियमित टोल भुगतान करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा और सफर ज्यादा सहज और किफायती हो जाएगा।

fastag annual paas booking-एनुअल पास केवल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा। यह निजी टोल रोड्स या अन्य एजेंसियों के तहत संचालित टोल प्लाजा पर स्वीकार्य नहीं होगा। ऐसे में जो लोग एनएचएआई के रूट से ही यात्रा करते हैं, उनके लिए यह पास बेहद फायदेमंद साबित होगा।

Back to top button