पुरानी क्लासमेट से प्यार में लुट गया सरकारी कर्मचारी, तलाक के बाद लिव-इन पार्टनर ने रची साजिश, अपहरण और मारपीट का केस दर्ज

मुंबई। चूनाभट्टी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 48 वर्षीय सरकारी कर्मचारी को अपने पुराने प्यार पर भरोसा करना भारी पड़ गया।
शादीशुदा होने के बावजूद उसने अपनी पूर्व क्लासमेट से दोबारा रिश्ता जोड़ा, इसके लिए अपनी पत्नी से तलाक तक ले लिया, लेकिन जिस महिला के लिए उसने सब कुछ छोड़ दिया, उसी ने मिलकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।
अब पीड़ित ने महिला, उसके बेटे और सात अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2003 में हुई थी। साल 2018 में वह अपनी पुरानी क्लासमेट से फिर से मिला, दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता अफेयर में बदल गया।
2021 में उसने अपनी पत्नी से तलाक लेकर क्लासमेट के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। इसी दौरान महिला ने घर खरीदने के बहाने 15 लाख रुपये की मांग की, जो पीड़ित ने दे दिए।
बाद में जब उसने महिला से तलाक लेने और शादी की बात की तो महिला टालती रही।
महिला ने पीएफ में नाम जोड़ने और पुश्तैनी घर अपने नाम करने की शर्त रख दी, जिससे पीड़ित ने इनकार कर दिया। रिश्ते में तनाव बढ़ा और अक्टूबर 2024 में परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन इसके बाद भी घटनाक्रम थमा नहीं।
पीड़ित के अनुसार, बुधवार रात वह अपने दोस्त के साथ बाइक से पनवेल हाईवे जा रहा था, तभी प्रियदर्शनी बस स्टॉप के पास एक बाइक ने जानबूझकर उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। विरोध करने पर महिला का बेटा और अन्य लोग वहां पहुंचे और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की।
महिला भी मौके पर मौजूद थी और उसने भी हमला किया। मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन, घड़ी, अंगूठी और पैसे गायब हो गए। आरोप है कि इसके बाद उसे जबरन रिक्शे में ले जाकर धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर महिला, उसके बेटे और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।