CG News: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज

Cg news।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह मामला तखतपुर ब्लॉक के खरगहना शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां पदस्थ शिक्षक कल्याण कुमार भोई पर कक्षा 11वीं की एक छात्रा से अनुचित व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है।
जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने नियमों के तहत निलंबन आदेश जारी किया।
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया।
स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे। परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक दोषी को कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आरोपी शिक्षक का आचरण शासकीय सेवक के पद की गरिमा और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का घोर उल्लंघन है।
निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा और उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर नियत किया गया है।
इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया जाता है, वहीं कुछ ऐसे मामले पूरे शिक्षा तंत्र को कलंकित कर देते हैं।