भीषण हादसा: “शिक्षा की राह में रफ्तार का कहर – ओवरटेक की गलती से दो शिक्षिका की मौत..10 गंभीर रूप से घायल

कोरबा…बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई,। आठ शिक्षक और दो छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार बस स्टैंड के पास हुआ, जब एकलव्य आदर्श विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा के शिक्षक और छात्र टैक्सी से स्कूल जा रहे थे।
तेज रफ्तार और ओवरटेक, हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, टैक्सी चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की । सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। सुबह करीब 8:30 बजे हुई दुर्घटना में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दो महिला शिक्षिकाओं—मंजू शर्मा 31 और अंजना शर्मा (30) को कटघोरा से कोरबा रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली और हरियाणा से शिक्षिकाए, छात्रा घायल
मंजू शर्मा हरियाणा की रहने वाली थीं। स्कूल में पीजीटी के पद पर कार्यरत थीं। अंजना शर्मा दिल्ली की मूल निवासी थीं। और टीजीटी शिक्षक थीं। अंजना की 14 वर्षीय बेटी रूपिका शर्मा भी इस हादसे में घायल हुई है।
घायलों में शिक्षक, छात्र दोनों शामिल
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम इस प्रकार हैं।
दीपंकर दास (31), शुभा चौबे (28), गायत्री (28), रुचिता चटर्जी (29), राहुल तंवर (28), अभय श्रीवास्तव (34), संगीता यादव (35), देवराज प्रजापति (25), रिया सोलंकी (24), कुमारी रूपिका शर्मा (14), निखिल यादव (15)।सभी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।
दुर्घटना के लिए चालक की लापरवाही जिम्मेदार
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ओवरटेक के कारण हुई है। पोड़ी उपरोड़ा के अधिकतर शिक्षक कटघोरा में किराए के मकान में रहते हैं । स्कूल आने-जाने के लिए किराए पर ली गई टैक्सी का उपयोग करते थे। टैक्सी कटघोरा निवासी रिंकू अग्रवाल की है।
गाड़ी जब्त, चालक गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है । टैक्सी तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु कारित करने का मामला दर्ज किया गया है।
2129 केस फिर भी जागरूकता की कमी
पुलिस का कहना है कि ओवरटेक और तेज रफ्तार जैसे कारणों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जनवरी से जून 2025 तक जिले में 2129 चालानी कार्रवाई की गई, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं देखी जा रही है।