Gold rate today : सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट: दिल्ली में गोल्ड 1 लाख से नीचे, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर से फिसली

Gold rate today।नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के दामों में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों के साथ-साथ आम ग्राहकों के बीच भी हलचल मच गई है।
बीते कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी का रुख दिखाने के बाद अब सोना एक बार फिर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है, जबकि चांदी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे लुढ़क गई है।
जानकारों की मानें तो इस गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों—जापान और फिलीपींस—के बीच हुए व्यापारिक समझौतों को माना जा रहा है।
इससे ग्लोबल टैरिफ टेंशन में राहत मिली है, जिसके चलते निवेशकों ने सोने और चांदी जैसी सेफ हेवेन मानी जाने वाली धातुओं से दूरी बनानी शुरू कर दी है। हालांकि, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते यह गिरावट और अधिक गहरी नहीं हो पाई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,400 रुपये टूटकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को यह 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,200 रुपये की गिरावट के साथ 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो पहले 1,00,450 रुपये था।
Gold rate today।चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी 3,000 रुपये गिरकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी बुधवार को चांदी 4,000 रुपये की तेजी के साथ 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
कमोडिटी विशेषज्ञ अनुसार, अमेरिका के नए ट्रेड एग्रीमेंट्स से जोखिम प्रीमियम में गिरावट आई है, जिससे मुनाफावसूली के चलते कीमती धातुओं की कीमतें दबाव में आ गई हैं।
इसके साथ ही चीन और यूरोप के साथ भविष्य में ऐसे और समझौतों की उम्मीदें भी बाजार में बढ़ गई हैं। हालांकि, डॉलर की कमजोरी अभी भी सोने को कुछ हद तक समर्थन दे रही है।
वैश्विक बाजारों की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गिरावट का रुख बना रहा। हाजिर सोना 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,362.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 0.53 प्रतिशत गिरकर 39.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।