BilaspurChhattisgarh

नशे में सड़क पर सो रहा था ग्रामीण…पहुँच गया हाथी… फिर क्या हुआ

रायगढ़…छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक शराब के नशे में सड़क पर सो रहे ग्रामीण पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।

हाथी के हमले से मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम आमापाली निवासी 50 वर्षीय आनंदराम उरांव ने रविवार की रात शराब का सेवन किया और नशे की हालत में अपने घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर सो गया। देर रात जंगल से भटककर आए एक जंगली हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नींद टूटी और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। हालांकि इस दौरान उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं

 सतर्कता से बची जान

ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर हाथी रात में वापस जंगल की ओर लौट गया। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आनंदराम को लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया, और वहां से रायगढ़ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन लगातार निगरानी में है।

वन विभाग से तत्काल सहायता

इस संबंध में लैलूंगा के एसडीओ एम.एल. सिदार ने पुष्टि की कि आनंदराम के साथ हाथी द्वारा हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है, और वन विभाग इस घटना की पूरी जांच कर रहा है।

हाथियों की सक्रियता, चिंता का विषय

वन विभाग के अनुसार, यह हाथी शनिवार को जशपुर की ओर से लैलूंगा क्षेत्र में आया था और इसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी। विभाग द्वारा आसपास के गांवों में हाथी की मौजूदगी को लेकर मुनादी भी कराई गई थी, बावजूद इसके यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बगुडेगा क्षेत्र में करीब 15-16 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

वन अमले की सतर्कता बढ़ाई गई

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों की गतिविधियों से सतर्क रहें, अंधेरे में बाहर न निकलें और किसी भी अप्रत्याशित घटना की तुरंत सूचना वन विभाग को दें। विभाग द्वारा गांवों में रात्रि गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है

Back to top button