Big news

राज्यपाल औचक पहुंचे विश्वविद्यालय .. निरीक्षण और किया संवाद..कहा.. नौकरी देने वाली टीम करें तैयार

बिलासपुर..छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका ने आज बिलासपुर के कोटा स्थित डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार, स्टार्टअप और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा कि “शिक्षक का काम केवल विषय पढ़ाना नहीं, बल्कि ऐसा पढ़ाना है जिसे विद्यार्थी जीवनभर याद रखें।” उन्होंने कहा कि आदर्श शिक्षक वही होता है जिसकी शिक्षा और आदर्श छात्र के जीवन में स्थायी प्रभाव डाले।

 नवाचार, व्यावसायिक कौशल पर बल

निरीक्षण के दौरान श्री डेका ने विश्वविद्यालय में छात्रों और प्राध्यापकों के बीच समन्वय, शैक्षणिक वातावरण, नवाचार, और उद्यमिता विकास पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर वहां लगे उपकरणों और युवा उद्यमियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा, “आज के समय को देखते हुए ऐसे युवा चाहिए जो सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। तभी हम ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगे।”

शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन

श्री डेका ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग, विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों के साथ बैठक कर पाठ्यक्रम विस्तार, नए कोर्स शुरू करने, और छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जल्द लागू करने पर बल देते हुए कहा कि यह नीति भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

प्लेसमेंट, खेल, पुस्तकालय सुविधा की जानकारी 

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट गतिविधियों, लैब और पुस्तकालय, तथा खेल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक जानकारी कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार घोष एवं कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी द्वारा दी गई।

उन्हें विश्वविद्यालय की विशेष पहलों जैसे छत्तीसगढ़ी संजोही, रेडियो रमन 90.4, छत्तीसगढ़ शोध एवं सृजन पीठ, भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र और रवींद्रनाथ टैगोर अंतरराष्ट्रीय कला एवं संस्कृति केंद्र की भी जानकारी दी गई।

निरीक्षण दल में वरिष्ठ अधिकारी शामिल 

इस अवसर पर राज्यपाल के साथ अवर सचिव श्रीमती अर्चना पाण्डेय, संभागायुक्त श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सतत मॉनिटरिंग की प्रक्रिया

जानकारी हो कि निरीक्षण प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विकसित भारत और नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन की सतत निगरानी के अंतर्गत किया गया है। राज्यपाल श्री डेका प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, और यह उसी श्रृंखला का एक भाग है।

Back to top button