Chhattisgarh

Cg news: जामताड़ा से पकड़ाया बस्तर में ठगी का जाल बुनने वाला गिरोह, 5.5 करोड़ की साइबर लूट से थर्राया जिला

Cg news।बस्तर जिले में साइबर ठगों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसने मोबाइल फोन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फर्जी ऐप्स के जरिए बीते एक साल में 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली है।

जिले में अब तक 4500 से अधिक साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिससे न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि आम जनता भी हैरान है।

बस्तर पुलिस ने हाल ही में इस गहराते साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात जामताड़ा से एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक फर्जी APK ऐप के जरिए लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर बैंक अकाउंट खाली करने में लगा हुआ था।

एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस की तकनीकी टीम को जैसे ही शिकायत मिलती है, वह तुरंत ट्रांजेक्शन को ट्रैक कर संबंधित बैंक से संपर्क कर रकम को होल्ड कराती है।

इसी त्वरित कार्रवाई के चलते अब तक करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी गई राशि को होल्ड कर कई पीड़ितों को वापसी भी कराई जा चुकी है।

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह गिरोह केवल स्थानीय स्तर पर ही सीमित नहीं था, बल्कि झारखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी ऑपरेट कर रहा था। कई अंतरराज्यीय साइबर ठगों को भी पुलिस पहले ही सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

साइबर सुरक्षा को लेकर बस्तर पुलिस लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है।

एसपी सिन्हा ने बताया कि स्कूलों, कॉलेजों, गांवों और बाजारों में जाकर लोगों को फर्जी कॉल, लिंक और एप्लिकेशन से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Back to top button