Big news

बोदरी में जमीन खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध.. कलेक्टर का आदेश..बिचौलियों पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर…जिले में दाधापारा समपार फाटक क्रमांक 369 के समीप प्रस्तावित रोड अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के मद्देनज़र, कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए इस क्षेत्र में भूमि की खरीद-फरोख्त, बटांकन, व्यपवर्तन व अंतरण पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। दाधापारा समपार फाटक क्षेत्र में भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक, प्रशासन ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

आदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया है, ताकि भूमि अर्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अड़चन न आए और सरकारी परियोजना सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा सके।

अवैध खरीद-बिक्री पर रोक की पहल 

प्रशासन को सूचना मिली थी कि रेलवे परियोजना के लिए प्रस्तावित एलाईनमेंट क्षेत्र में बाहरी और स्थानीय तत्व भूमि की अनाधिकृत खरीद-बिक्री में लिप्त हैं,..जिससे सार्वजनिक हित की महत्त्वपूर्ण परियोजना को बाधा पहुँचने की आशंका है। इस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर  के आधार पर कार्रवाई की गई है।

बिचौलियों के खिलाफ आदेश 

प्रशासन का मानना है कि ऐसे मामलों में भूमि की लागत में अनावश्यक वृद्धि होती है और मूल भूमिस्वामी को उचित मुआवजा मिलने के बजाय बिचौलियों को लाभ होता है। साथ ही, शासन को आर्थिक क्षति भी होती है और विवादों की संख्या बढ़ती है, जिससे परियोजनाएं अनावश्यक रूप से विलंबित होती हैं। 

गांवों की भूमि खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

कलेक्टर कार्यालय से  जारी आदेश में बताया गया है कि अनुविभाग बिल्हा, तहसील बोदरी अंतर्गत ग्राम बोदरी के महाल नंबर 50 में आने वाले खसरा नंबर 132/1, 132/2, 133/1, 133/2, 134/2, 134/3, 158/1, 159, 160/1 और 161 की भूमि का बिना कलेक्टर की लिखित अनुमति के कोई भी अंतरण या क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकेगा।

कलेक्टर को देना होगा आवेदन

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई हितबद्ध व्यक्ति भूमि अंतरण हेतु अनुमति चाहता है, तो वह कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। अपेक्षित विभागों से अभिमत लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा।

आदेश तत्काल प्रभावशील

यह प्रतिबंधात्मक आदेश 8 जुलाई 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश या अधिग्रहण प्रक्रिया की पूर्णता तक प्रभावशील रहेगा।

Back to top button