Chhattisgarh

प्रधानमंत्री आवास विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा 21 जुलाई को

जशपुरनगर/ प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सहायक अभियंता, तकनीकी सहायक, विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत, सहायक ग्रेड 03 एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पदों हेतु जिला पंचायत द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था।

उक्त पदों हेतु दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदकों की मेरिट सूची के आधार पर 1ः10 की मेरिट क्रम पर अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है।

इस हेतु अभ्यर्थियों के लिए 21 जुलाई 2025 को कम्प्यूटर प्रमाण पत्र सत्यापन एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन कार्यालय कलेक्टर, प्रथम तल, डाटा सेंटर, जिला जशपुर (छ.ग.) में प्रातः 10रू00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रमाण पत्र सत्यापन उपरांत जिला पंचायत जशपुर में 21 जुलाई को ही पद क्रमांक अनुसार साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

अभ्यर्थी उक्त सूची एवं प्रवेश पत्र का अवलोकन जशपुर जिले की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Back to top button