ChhattisgarhBilaspur

CG NEWS:पुरानी फोटो से पहचान में आया जहरखुरानी का शातिर आरोपी,RPF ने एंबुश कर स्टेशन में ऐसे पकड़ा

CG NEWS:बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहरखुरानी के आदतन आरोपी राजेश अरोरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन पर एंबुश कर पकड़ा गया और पूछताछ के बाद उसे GRP शहडोल को सुपुर्द कर दिया गया।

यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है जिसमें 4 जुलाई को 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला यात्री गीता बाई रजक जहरखुरानी का शिकार हुई थीं। वह अपने परिजन के साथ भोपाल से उस्लापुर जा रही थीं। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर GRP बिलासपुर ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 013/2025, धारा 123, 305 (सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

प्रारंभिक जांच के दौरान पीड़िता के परिजन ने पुराने आरोपियों के फोटो में से आरोपी राजेश अरोरा की पहचान की, जो जहरखुरानी का आदतन अपराधी रहा है। क्षेत्राधिकार के आधार पर यह मामला 8 जुलाई को GRP शहडोल को ट्रांसफर किया गया, जहां नए सिरे से अ.क्र. 71/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरोपी की तलाश के लिए RPF बिलासपुर, CIB/अनूपपुर, और GRP की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज, होटल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर विस्तृत छानबीन की। इसी दौरान यह इनपुट मिला कि आरोपी 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा है। इसके बाद शहडोल स्टेशन पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश अरोरा, पिता राम बहादुर अरोरा, उम्र 56 वर्ष, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया। उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूली। उसके पास से चोरी किए गए सोने के गहने जिसकी कीमत लगभग 1,02,600/- रुपए है, और नशीली दवाइयां भी बरामद की गईं, जिन्हें वारदात में इस्तेमाल किया गया था।

आरपीएफ द्वारा सभी आवश्यक कानूनी दस्तावेज तैयार कर आरोपी को GRP शहडोल के सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया और फिर शहडोल जिला जेल भेज दिया गया।

Back to top button