ऑपरेशन प्रहार..7 जुआरी गिरफ्तार…नगद समेत 52 पत्ती बरामद

बिलासपुर… जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बिल्हा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम खपरी मंदिर चौक के पास सार्वजनिक स्थान पर फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 07 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी और कुल 1710 रुपए नकद जप्त किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
- रामायण केवट पिता लक्षन केवट, उम्र 50 वर्ष
- बलदाउ केवट पिता सोनउ केवट, उम्र 50 वर्ष
- जोईधा केवट पिता गोफुलाल, उम्र 36 वर्ष
- ज्वाला पटेल पिता फूलवारी पटेल, उम्र 30 वर्ष
- तिल्ला उर्फ चक्रधारी पटेल पिता बिहारी पटेल, उम्र 19 वर्ष
- बहोरिक यादव पिता भरत यादव, उम्र 31 वर्ष
- अश्वनी निषाद पिता चंद्रिका निषाद, उम्र 40 वर्ष
सभी आरोपी ग्राम खपरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर के निवासी हैं।
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री डी.आर. टण्डन के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर चौक खपरी में फड़ लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
जुआरियों पर कानूनी कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे भी जिलेभर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश साहू, प्र.आर. 1412, आरक्षक 1390, 1210, 1431 की विशेष भूमिका रही।