ChhattisgarhBilaspur

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 11 ठिकानों पर धावा.सैकडों लीटर शराब जब्त..9 गिरफ्तार

बिलासपुर— छत्तीसगढ़ में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग ने जबरदस्त र्रवाई को अंजाम दिया है । जिला कारी टीम ने कलेक्टर के फरमान पर  जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 11 स्थानों पर छापामार अभियान चलाया।  आबकारी प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब दो सौ लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है । साथ ही 285 किलोग्राम महुआ लहान को नष्ट किया  है। 11 मामलों में प्रकरण दर्ज करते हुए आबकारी टीम ने। दाखिल कराया है।  

कलेक्टर के निर्देशन पर कार्रवाई

सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के आदेश और कलेक्टर बिलासपुर  संजय अग्रवाल के निर्देश में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया । आबकारी टीम ने लगातार लगातार तीन दिनों  की कार्रवाई में जिले के वृत्त कोटा, सीपत, बिल्हा, तखतपुर और मस्तूरी के विभिन्न गांवों में धावा बोला।

कहां से कितना  शराब बरामद ? 

कार्रवाई के दौरान टीम ने हरदाडीह सीपत स्थित महादेव धनवर,  के ठिकाने से 8.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया। इसी तरह सरकंडा राजकिशोर नगर स्थित अजय सोनी के ठिकाने से करीब आठ लीटर शराब बरामद किया है।  लिंगियाडीह में संजू यादव के पास से आबकारी की टीम ने करीब आठ लीटर मदिरा कब्जे में लिया है ।

टीम ने मस्तूरी स्थित टिकारी गाँव में टीम ने  पार्थ  जांगड़े के ठिकाने से आठ लीटर शराब जब्त किया है। पण्डाकापा में धावा बोलकर रामप्रसाद के ठिकाने से 9 लीटर शराब कब्जे में लिया है। जलसों रतनपुर से नंद लाल वर्मा के ठिकाने से 10 लीटर शराब और सेवरकाल में रावेन्द्र वर्मा के यहां टीम ने इतनी ही मात्रा में शराब कब्जे में लिया ।

चकरभाटा के सेवार गाँव में आबकारी की टीम ने धावा बोलकर परमानन्द नेरसा से 9 लीटर और मस्तूरी स्थित विद्यादीह निवासी रवि विश्वकर्मा से सात लीटर शराब जब्त किया है। मस्तूरी के विद्याडीह में ही रवि विश्वकर्मा के ठिकाने से सात लीटर शराब बरामद किया गया है।

कोटा वृत्त के कपसिया खुर्द में लावारिस हालत में आबकारी की टीम ने 60 लीटर से अधिक शराब कब्जे में लिया है। इसके अलावा ग्राम जलसों में टीम ने तालाब  किनारे लावारिस हालत में 55  लीटर अवैध मदिरा बरामद किया है।

आबकारी की धाराओं में अपराध दर्ज

सभी मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। सभी 11 प्रकरण अजमानतीय हैं।

 इनका अहम  योगदान

अभियान में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। विशेष रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर  वृत्त तखतपुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि पटेल वृत्त बिल्हाअहम योगदान रहा। इस के अलावाआबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ल आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामरे  आबकारी उप निरीक्षक ऐश्वर्या मिंज  की  सराहनीय भूमिका रही। अभियान में मुख्य आरक्षक जनक राम, जगत, जयशंकर, कमलेश, राजेश यादव, अनिल पांडेय, कल्याण कहरा, वीरभद्र जायसवाल और आरक्षक सिद्धार्थ श्रीवास्तव, श्रीकांत राठौर, गौरव स्वर्णकार तथा चालक ललित सिंह, जितेंद्र शर्मा, संदीप खलखो का भी विशेष योगदान रहा।

विशेष बरामदगी

इस बीच सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा अगुआई में आबकारी की टीम ने ग्राम रिस्दा में धावा बोलकर आरोपी मदनलाल मनहर से 10.5 लीटर दूसरे राज्य की विदेशी मदिरा जब्त  किया। आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। इस दौरान आरोपी से राज्य के बाहर की शराब को बरामद किया गया।

लगातार कार्रवाई का संकेत

जिला आबकारी सहायक उपायुक्त ने जानकारी दिया कि  अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

Back to top button