Chhattisgarh

CG Vidhansabha Budget : नौकरी से निकाले गए बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब

CG Vidhansabha Budget : रायपुर। न्यायालय के आदेश से नौकरी से निकाले गए बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों के बारे बीते दिनों विधानसभा में प्रश्न उठाया गया। विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के आधार पर मुख्यमंत्री ने इसका लिखित जवाब भी प्रस्तुत किया है।

CG Vidhansabha Budget : ज्ञातव्य है कि न्यायालय के आदेश से बीएड योग्यता धारी 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है। उनकी जगह डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई है।

जिसके बाद नौकरी से निकाले गए बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

विधानसभा में विधायक भूलन सिंह मरावी के द्वारा प्रश्न पूछा गया था कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के जिन बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को न्यायालय के आदेश पर नौकरी से निकाला गया है,उन शिक्षकों के भविष्य एवं रोजगार के संबंध में सरकार एवं विभाग द्वारा क्या कार्य योजना है?

लिखित जवाब में स्कूल शिक्षा विभाग के भार साधक मंत्री का भी दायित्व सम्हाल रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि शासन द्वारा सीधी भर्ती 2023 में बीएड अहर्ता के कारण सेवा समाप्त किए गए सहायक शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनो का परीक्षण एवं शासन को सुझाव देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है।

Back to top button