Madhya Pradesh

School News: प्राचार्य शास हाई स्कूल संकन्दी को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

School News:शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने प्राचार्य शास०हाई स्कूल संकन्दी विकासखंड ब्यौहारी  राधिका तिवारी को विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल बिल भुगतान के संबंधी समाचार के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) ब्यौहारी, अवगत कराया है कि दिनांक 02.07.2025 को शास०हाई स्कूल संकन्दी की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ब्यौहारी के साथ औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्ताहीन एवं अधूरा पाया गया है। कार्य को पूर्ण किए बिना राशि का आहरण कर लिया जाना वित्तीय अनियमिता परिलक्षित करता है।

वर्तमान में आप संस्था की प्राचार्य हैं। आपकी संस्था में चल रही वित्तीय अनियमित्ता, गुणवत्ताहीन एवं अधूरा कार्य की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाना आपका कर्तव्य था।

आपका उक्त कार्य संस्था मुख होने के नाते गंभीर लापरवाही पूर्ण है।

जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। स्पष्ट करें कि क्यों न उक्त कृत्य के लिए आपके विरुद्ध शास्ति अधिरोपण तथा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे।

इस बारे मे आप अपना जबाव 03 दिवसों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब संतोषजनक न होने अथवा नियत समयावधि में प्रस्तुत न किए जाने की स्थित में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Back to top button