Sports

Eng Vs Ind-24 साल के ‘स्मिथ’ का एजबेस्टन में कोहराम! 28 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर, एक ही ओवर में कूटे 23 रन

Eng Vs Ind-एजबेस्टन के मैदान पर जब इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती दिख रही थी, तब 24 साल के एक युवा बल्लेबाज ने क्रीज पर आकर ऐसा तूफान मचाया, जो इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपनी आक्रामक और निडर बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम को संकट से उबारा, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए।

स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड
स्मिथ जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब इंग्लैंड का स्कोर 84 रनों पर 5 विकेट था। यहाँ से उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं और छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी की।

स्मिथ अंत तक नाबाद रहे और 207 गेंदों पर 184 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

इस पारी के साथ ही स्मिथ ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया:Eng Vs Ind

वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलेक स्टीवर्ट के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।वह इंग्लैंड के लिए नंबर सात या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

स्मिथ की बल्लेबाजी का सबसे खतरनाक रूप पारी के 32वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके निशाने पर आए भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा। स्मिथ ने इस एक ही ओवर में 23 रन कूट डाले.इस ओवर में कृष्णा पूरी तरह लय से भटके नजर आए, जिसका स्मिथ ने भरपूर फायदा उठाया और अपनी सेंचुरी मात्र 80 गेंदों में पूरी कर ली, जो इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक है।Eng Vs Ind

Back to top button