Chhattisgarheditorial

CG NEWS:छत्तीसगढ़ में शिक्षक पर गिरी गाज….! छात्राओं संग शराब के नशे में डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने किया सस्पेंड

CG NEWS:बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाले मामले में, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर के प्रधान पाठक  लक्ष्मीनारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई शराब के नशे में धुत होकर छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया। वायरल वीडियो को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि श्री सिंह ने शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थिति दी थी और छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया था। इस कृत्य को न केवल शिक्षक की पद गरिमा के विपरीत पाया गया, बल्कि इससे विभाग की छवि को भी ठेस पहुँची है
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने श्री सिंह के इस व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन माना है। इसी के तहत, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9(1)(क) के अंतर्गत उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबन का निर्णय लिया गया
निलंबन अवधि के दौरान, श्री सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह घटना विद्यालयों में शिक्षकों के आचरण और उनके उत्तरदायित्वों पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।
Back to top button