England Vs India: ऋषभ पंत का ऐतिहासिक छक्का, MS Dhoni का 11 साल पुराना ‘विराट’ रिकॉर्ड ध्वस्त, बने भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज

England Vs India:इंग्लैंड के लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है, लेकिन दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम रहा।
पहले दिन यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकों से बनी मजबूत नींव पर पंत ने एक ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में एक नया अध्याय जोड़ दिया। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में छक्के के साथ न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के एक दशक से भी पुराने कीर्तिमान को भी चकनाचूर कर दिया।
दूसरे दिन के पहले ही सेशन में, पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए मात्र 146 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह मुकाम एक शानदार छक्के के साथ हासिल किया। यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका था जब पंत ने छक्के से अपना शतक जड़ा हो, और तीनों ही बार उनके निशाने पर इंग्लिश स्पिनर ही रहे हैं। इस पारी के साथ ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7 शतक पूरे कर लिए और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।
इस शानदार उपलब्धि के साथ ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का 11 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने 2005 से 2014 के बीच अपने 90 टेस्ट मैचों के करियर में बतौर विकेटकीपर 6 शतक लगाए थे। वहीं, ऋषभ पंत ने यह कारनामा महज 44 टेस्ट मैचों में ही कर दिखाया है, जो उनकी प्रतिभा और आक्रामक खेल शैली को दर्शाता है। यह आंकड़ा बताता है कि पंत ने कितनी तेजी से भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
ऋषभ पंत का बल्ला विदेशी धरती, खासकर SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में खूब बोलता है। इंग्लैंड की धरती पर यह उनका तीसरा टेस्ट शतक था, जबकि SENA देशों में कुल मिलाकर यह उनका पांचवां शतक है। यह आँकड़ा उन्हें मौजूदा दौर के उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में शामिल करता है जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए लगातार रन बनाते हैं।
अगर विश्व क्रिकेट के पटल पर देखें तो टेस्ट में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने 96 मैचों में अविश्वसनीय 17 शतक जड़े थे। उनके बाद जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर (12 शतक) और इंग्लैंड के लेस एम्स (8 शतक) का नंबर आता है। अब ऋषभ पंत भी 7 शतकों के साथ इस एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं, जहाँ एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा, मैट प्रायर और बीजे वाटलिंग जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं।