Big news
दीवार से तेज रफ्तार में कार की टक्कर…दो की मौके पर मौत…तीन की हालत गंभीर

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)तखतपुर स्थित ग्राम काठाकोनी बिनोरी मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरायी गयी..घटना में तीन लोगों की मरने की खबर है.
सुत्रो से तो मिली जानकारी के अनुसार काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव ,विजय राजपूत , मोनु यादव , जयंत वैष्णव कार क्रमांक सीजी 10 ए फ 2097 से बिलासपुर प्लंबर का काम करने गए थे…21 की दोपहर दोपहर लगभग 2: 30 बजे सभी लोग बिलासपुर से वापस काठोकोनी आ रहे थे।
इसी दौरान अनियंत्रित कार ग्राम बिनोरी मोड़ के पास दीवार से जा टकरा गई…काथाकोनी निवासी पवन रात्रे खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई..कार सवार मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए है।