Chhattisgarh

CG NEWS:SECL विश्रामपुर: दलाली के आरोप लगे..!संयुक्त कोयला मजदूर संघ ने धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया

CG NEWS:विश्रामपुर (मनीष जायसवाल)  ।एसईसीएल  कर्मचारियों के हक की राशि दिलाने के नाम पर दलालों के द्वारा लाखों रुपये की उगाही के गंभीर शिकायतें संघ को मिल रही थी। मामला व्यवस्था की जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में लाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होता देख संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) ने शुक्रवार को एसईसीएल  के विश्रामपुर क्षेत्र के आरजीके सहक्षेत्र की रेहर, गायत्री, और केतकी भूमिगत खदानों के प्रवेश द्वार पर सुबह सात बजे से पूर्णकालीन सीएमपीएफ (कोल माइंस प्रोविडेंट फंड) डीलिंग क्लर्क की तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया।  इस दौरान खान प्रबंधकों के माध्यम से विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शीघ्र नियुक्ति की मांग की गई।
रेहर भूमिगत खदान में केंद्रीय महासचिव कॉमरेड अजय विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड हीरालाल, कॉमरेड विनोद सिंह, कॉमरेड राजेश सिंह सहित कई पदाधिकारी और संगठन के सदस्यों ने आंदोलन का नेतृत्व किया। गायत्री खदान में क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड पंकज कुमार गर्ग, क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कॉमरेड व्ही.सी. जैन, कॉमरेड के.के. सिंह, कॉमरेड मनोज और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। केतकी खदान में क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य कॉमरेड सजल मित्रा, कॉमरेड आर.के. द्विवेदी, कॉमरेड वीरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
कॉमरेड अजय विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में प्रबंधन की लापरवाही पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र के आधे से अधिक कर्मचारी आरजीके सहक्षेत्र में कार्यरत हैं, लेकिन दो महीने से सीएमपीएफ क्लर्क की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर पूर्णकालीन नियुक्ति नहीं होने से कर्मचारी अपने सीएमपीएफ फंड, पेंशन, और ग्रेच्युटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
उन्होंने दलाली के गंभीर मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों से उनके हक की राशि दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की उगाही की मांग की जा रही है, जो बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है। कॉमरेड विश्वकर्मा ने इसे प्रबंधन के ढुलमुल रवैये का परिणाम बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति ने कर्मचारियों के बीच भय और अविश्वास पैदा किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पूर्णकालीन सीएमपीएफ क्लर्क की नियुक्ति नहीं हुई, तो संगठन और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
गायत्री और केतकी खदानों में भी कॉमरेड पंकज कुमार गर्ग और कॉमरेड सजल मित्रा   ने प्रबंधन की उदासीनता की आलोचना की और तत्काल नियुक्ति की मांग की। गायत्री खदान में कॉमरेड गर्ग ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से कर्मचारियों का भविष्य खतरे में है। केतकी खदान में कॉमरेड मित्रा ने दलाली के आरोपों को गंभीर बताते हुए प्रबंधन से इसकी जांच की मांग की है।
खबरें यह भी निकल कर आई है कि एसईसीएल   के विश्रामपुर क्षेत्र का प्रबंधन सब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हो रही गलतियों पर पर्दे डालता रहता है। मजबूरन कर्मचारियों को हक के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ता है। नवरत्न कंपनी के सिस्टम में  लग रहे कथित दलाली के आरोप प्रबंधन की साख और सतर्कता विभाग के काम काज पर भी सवाल उठा रहे। कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा यह क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा रहा है, कर्मचारी संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो वे हड़ताल जैसे बड़े कदम उठाने को तैयार हैं। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Back to top button