Chhattisgarh

GPM News- नशे का कहर: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेंद्र अपनी बाइक (सीजी 04 एलआर 9724) पर कुछ किराना सामान लेकर जा रहा था। वह शराब के नशे में था, जिसके कारण उसने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बाइक सड़क के दूसरी ओर जाकर सीधे एक पेड़ से टकरा गई।

GPM News-पेंड्रा/अमरपुर। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरवाही थाना क्षेत्र के माड़ाकोट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में नशे में धुत एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान टिकठी गांव निवासी नरेंद्र कुमार रैदास के रूप में की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेंद्र अपनी बाइक (सीजी 04 एलआर 9724) पर कुछ किराना सामान लेकर जा रहा था। वह शराब के नशे में था, जिसके कारण उसने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बाइक सड़क के दूसरी ओर जाकर सीधे एक पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक शराब के नशे में था और विपरीत दिशा में पेड़ से टकराने के कारण उसकी जान गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button