CG News- सगाई से 2 दिन पहले ‘हनी ट्रैप’ में फंसा व्यापारी, खेत में बुलाकर मांगे 17 लाख, मास्टरमाइंड युवती गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, यह पूरी साजिश महज तीन दिन में रची गई। बसंतपुर निवासी व्यापारी किशन साहू (26) की दोस्ती फेसबुक पर आयशा बेगम (26) नाम की युवती से हुई। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सऐप पर बातें होने लगीं। आयशा ने किशन को अपने झांसे में लेकर 12 जून की रात उसे एक खेत में मिलने के लिए बुलाया।

CG News-जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में एक व्यापारी अपनी सगाई से ठीक दो दिन पहले एक शातिर हनी ट्रैप का शिकार हो गया। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद एक युवती ने उसे खेत में मिलने बुलाया, जहां पहले से मौजूद उसके साथियों ने व्यापारी को बंधक बना लिया और उसके पिता से 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने इस साजिश को नाकाम कर दिया और व्यापारी को सकुशल छुड़ाकर मास्टरमाइंड युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे बुना गया साजिश का जाल?
पुलिस के मुताबिक, यह पूरी साजिश महज तीन दिन में रची गई। बसंतपुर निवासी व्यापारी किशन साहू (26) की दोस्ती फेसबुक पर आयशा बेगम (26) नाम की युवती से हुई। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सऐप पर बातें होने लगीं। आयशा ने किशन को अपने झांसे में लेकर 12 जून की रात उसे एक खेत में मिलने के लिए बुलाया।
खेत में पहले से घात लगाए बैठे थे साथी
जब किशन खेत में पहुंचा, तो वहां आयशा के दो साथी पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने मिलकर किशन को पकड़ लिया और उसके पिता बुधराम साहू को फोन किया। उन्होंने धमकी दी कि “तुम्हारा बेटा एक लड़की के साथ गलत काम करते पकड़ाया है, अगर 17 लाख रुपये नहीं दिए तो उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देंगे।”
पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, खेत से किया रेस्क्यू
घबराए परिवार ने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जांजगीर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्काल एक्शन लिया। टीम ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और पहरिया के पास एक खेत में बने बोर के मकान पर दबिश देकर किशन को सुरक्षित बरामद कर लिया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से अभय कुमार सूर्यवंशी (22 वर्ष) और पूरी साजिश की मास्टरमाइंड आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक बाइक और दो स्कूटी जब्त की गई हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस उनके एक अन्य फरार साथी की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।