Big news

नशे में टुन्न शिक्षा विभाग का सहायक संचालक.. कहा:15 दिन सस्पेंड होने के बाद फिर आ जाऊंगा

बिलासपुर।संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश मिश्रा शराब के नशे में नजर आए…मुकेश मिश्रा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश मिश्रा को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में देखा गया।

जानकारी देते चले कि जांजगीर बिलासपुर समेत संभाग के अन्य जिलों से शिक्षक युक्तियुक्तिकरण के खिलाफ शिकायत लेकर लगातार पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षक शिकायत ज्ञापन देने शिक्षा विभाग के संभागीय कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान सहायक संचालक मुकेश मिश्र नशे की हालत में भुत पाये गये। शिक्षकों ने अपना मांग पत्र देने का प्रयास किया। लेकिन मुकेश मिश्रा अपने ही धुन से शिक्षकों को गाली देते हुए अपने चेंबर की तरफ निकल गए। नशे की हालत में देख पत्रकारों ने उनका पीछा किया। और पूछते रहे कि क्या इस समय आप नशे की हालत में हैं।

सीढ़ी चढ़ने के दौरान मुकेश मिश्रा कई बार लड़खड़ाएँ और गिरते गिरते बचे। इस दौरान उन्होंने कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ गाली गलौच किया। और दोहराते रहे कि मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है। यदि बहुत होगा तो दस पन्द्रह दिन के लिए सस्पेंड कर दिया जाऊंगा। इसके बाद नौकरी पर लौट आऊँगा।

यकायक सहायक संचालक मुकेश मिश्रा को समझ में आ गया कि वह कुछ गलत कह गए हैं। फिर खुद को संभालते हुए वह अपने चैम्बर में घुसे।

पीछा कर रहे पत्रकारों से जाल छोड़ने के लिए उन्होंने बैग खोला। और बैग से निकाल कर दवाइयां दिखाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि मे दवाई लेता हूँ तबीयत खराब है। दवाई नशीली है इसलिए हो सकता है कि बहक गया हूँ।

लेकिन वह शराब के नशे में नहीं है। बातचीत के दौरान खुद को संभालते हुए मुकेश मिश्रा ने कहा कि क्या आप लोगों को मेरे मुंह से दुर्गंध आ रही है। इस दौरान मुकेश ने शासन प्रशासन से गाली गलौज करने अथवा सस्पेंड की बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा मैं होश में हूँ किसी से कोई गाली गलौज नहीं किया है..

Back to top button