Bilaspur

CG NEWS:वंदे मातरम मित्र मंडल की 200 वीं साप्ताहिक बैठक पुलिस लाइन  चेतना हॉल में, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

CG NEWS:बिलासपुर ।   अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर एवं वंदे मातरम मित्र मंडल के संयुक्त प्रयास से पुलिस सेवा में पदस्थ पुलिस बल के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।  शिविर में 452 सदस्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। तत्पश्चात  वंदे मातरम की नियमित साप्ताहिक बैठक आहूत की गई ।
स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर प्रातः 9:00 बजे से, 9 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम से प्रारंभ हुआ।  जिनमें प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र प्रसाद सामल , डॉ रश्मि शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ,  डॉ भाव्या स्वर्णकार चर्म रोग विशेषज्ञ,  डॉ आशीष जयसवाल, स्पाइन एवं आर्थो सर्जन, डॉ मंदार गोकते जनरल फिजिशियन, डॉ. आकाश गर्ग, उदर रोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेश कुमार कोटवानी, ई एन टी ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
      बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक  प्रेम शंकर सिदार  थे।मुख्य अतिथि डॉ संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर , अध्यक्षता  रजनेश सिंह  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि  लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ अनिल कुमार गुप्ता मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अपोलो हॉस्पिटल एवं अरुण दिवाकर वाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर   की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
    सर्वप्रथम महेंद्र जैन प्रदेश अध्यक्ष वंदे मातरम मित्र मंडल  मंच  पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए वंदे मातरम मित्र मंडल के गठन और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
     पुलिस महा निरीक्षक  डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि वंदे मातरम मित्र मंडल पुलिस बल का सहयोगी बनकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है । वंदे मातरम मित्र मंडल के कार्यों की  प्रशंसा की। उन्होंने वंदे मातरम मित्र मंडल के 200 वीं सप्ताह के अवसर पर स्वास्थ शिविर का आयोजन करवाने के विचार की भूरि भूरि प्रशंसा की। रजनेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने वंदे मातरम मित्र मंडल के 7500 की संख्या पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि एक-एक सदस्य साड़े सात हजार सदस्यों के बराबर है,प्रत्येक सदस्य में प्रचुर शक्ति है  शालीनता है और  राष्ट्र प्रेम है ।
     मुख्य वक्ता प्रेम शंकर  सिदार सह क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र प्रेम प्रमुख विषय को प्रमुखता से रखा ।उन्होंने कहा कि वंदे मातरम मित्र मंडल भी इसी कड़ी में राष्ट्र प्रेम की भावना को समाज के हर वर्ग तक ले जाने का प्रयास कर रहा है।उन्होंने बड़े सारगर्भित शब्दों में बताया कि संघ की 100 वर्षों के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का जो प्रयास किया है उसमें  सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन,प्रज्ञा प्रवाह   को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम भी संघ के रीति नीति के अनुसार सनातनियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है इस प्रयास के लिए उन्होंने साधुवाद दिया।
       मन्चस्थ अतिथियों का , स्वास्थ शिविर में उपस्थित डॉक्टर्स , पैरामेडिकल स्टाफ एवं पुलिस बल के विशिष्ट कार्य के लिए  स्मृति चिन्ह , शाल ,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। बैठक का सफल संचालन प्रफुल्ल मिश्रा ने किया।अंत में वंदे मातरम राष्ट्रगीत गाया गया ,महामंत्री जय सिंह चंदेल  के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

Back to top button