Chhattisgarh

CG NEWS:डीईओ भारती वर्मा एक्शन में….. स्कूल से गायब शिक्षकों को जारी किया नोटिस , 10वीं एवं 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा के संचालन के संबंध में ली बैठक

CG NEWS:सूरजपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से जिले के शिक्षा व्यवस्था डगमगाई हुई है। अधिकांश स्कूलों के शिक्षक चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं। फिर भी बचे हुए कई शिक्षक स्कूल से गायब हो रहे है। इसे देखते हुए जिले की शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा इन दिनों एक्शन में है।

इसी सिलसिले में उनकी ओर से जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान शा.बालक उ.मा.वि. भैयाथान में विद्योत्मा चौबे, व्याख्याता, शिव सिंह, सहायक ग्रेड-3, शा.उ.मा.वि.दर्रीपारा में विमला साहू, शिक्षक शा.उ.मा.वि. बैजनाथपुर में संतोष कुमार यादव, व्याख्याता, प्रेरणा दयाल, सहायक ग्रेड-03, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता भृत्य  , अमरजीत सिंह, भृत्य तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओडगी में नेहा जायसवाल, व्याख्याता एवं कुन्दन सिंह, व्याख्याता बगैर किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये।

जिला शिक्षा अधिकारी में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये 2 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण का जवाब स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए है । जिसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उक्त दिवस का अवैतनिक करने की कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा की अध्यक्षता में शासकीय कन्या उ.मा.वि. बिश्रामपुर के सभा कक्ष में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में सूरजपुर जिले के सभी 73 केंद्राध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्य शाला में समन्वयक केंद्र के प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर लैफ सिंह पैकरा, पी.सी. सोनी एवं आशीष भट्टाचार्य के द्वारा परीक्षा से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियां दिया गया। इस दौरान शरदेन्दु कुमार शुक्ल समेत समस्त केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

Back to top button