Yuktyuktikaran News- कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण अंतर्गत काउंसलिंग प्रक्रिया का किया अवलोकन

Yuktyuktikaran News-बलरामपुर/ राज्य शासन के दिशा निर्देश के परिपालन में युक्तियुक्तकरण 2025 अंर्तगत अतिशेष शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण हेतु काउंसलिंग का आयोजन 04 जून को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष एवं जिला पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में किया गया है।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में काउंसलिंग प्रक्रिया के पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
काउंसलिंग कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त शालाओं की जानकारी निरंतर प्रदर्शित की गई। कलेक्टर श्री कटारा ने स्वयं पहुंचकर काउंसलिंग प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।
इस दौरान कलेक्टर ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरा करने वाले शिक्षिकाओं को आदेश पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.लाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग आशा रानी टोप्पो, समिति के सदस्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रणव राय सहित शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे