जिले के 218 आयुष्मान मंदिरों में दाई -बबा महोत्सव का आयोजन.. बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, किशोरी आदि लाभान्वित होंगे

बिलासपुर ।4 जून बुधवार को बिलासपुर जिले के 218 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में* केंद्र सरकार की स्वास्थ्य गत योजनाओं के अंतर्गत जारी निर्देश के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एक मेगा कैंप आयोजित करने जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर डी.के.वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया, इस महोत्सव के अंतर्गत विशेष रूप से बुजुर्गों की समस्त स्वास्थ्य संबंधी जांच जैसे बी.पी. शुगर हड्डियों एवं नेत्र से संबंधित रोगों की जांच, मानसिक रोग, वृद्धावस्था में पोषण तथा आयुष चिकित्सा से संबंधित उपचार आदि प्रमुख रूप से किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं, किशोरियों,आदि के मानसिक एवं शारीरिक पोषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का त्वरित निदान किया जाना है l
जानकारी विदित हो महोत्सव के प्रचार, प्रसार की जानकारी पूर्व ही आम जनों को मितानिन केन्द्रों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराई जा चुकी है ,जिससे अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्ग एवं अस्वस्थ ग्रामीण इस योजना का लाभ उठा सकें ।
ज्ञात हो आयुष्मान मंदिरों में प्रत्येक बुधवार को इस तरह के स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है l इसके अतिरिक्त आयुष्मान मंदिरों में कार्यरत कर्मियों द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाता है महत्वपूर्ण तथ्य है यह है गत 2022 के पूर्व हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र के नाम से जाने जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र को *आयुष्मान मंदिर* के नाम पर परिवर्तित किया गया है।
जिला नोडल अधिकारी ने आम जनों से अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव का लाभ उठाने का आग्रह किया है।