Chhattisgarh

Kondagaon News : कोण्डागांव में लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई,एक माह में 18 के लाइसेंस निलंबित

संयुक्त जांच के दौरान मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कुल 27 प्रकरणों में 41 हजार 700 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वहीं बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने के 105 मामलों में 70 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Kondagaon News :कोण्डागांव जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल असैया के नेतृत्व में परिवहन विभाग व यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक माह में 18 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप हैं।

संयुक्त जांच के दौरान मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कुल 27 प्रकरणों में 41 हजार 700 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वहीं बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने के 105 मामलों में 70 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

इस प्रकार कुल 1 लाख 11 हजार 900 रुपये का शमन शुल्क वसूलते हुए यह स्पष्ट संकेत दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Kondagaon News/क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल असैया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कोण्डागांव प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यह पहल जिले में यातायात अनुशासन को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Back to top button