छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा चोरी…पूर्व विधायक जोगी पुत्र अमित ने कहा…मेरी अर्थी उठेगी अथवा प्रतिमा लगेगी
अनशन पर बैठे अमित जोगी और समर्थक..मुख्यमंत्री से मिली रेणु जोगी

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही…
पेन्ड्रा में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी और स्थापित स्थळ से हटाए जाने का विवाद तूल पकड़ लिया है। विवाद अब राजनैतिक लेता जा रहा है। मामले में कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि मामले की जानकारी को स्थानीय प्रशासन से तलब किया गया है।
जानकारी देते चलें कि अजीत जोगी की 20 मई को पुण्यतिथि है। पेन्ड्रा स्थित ज्योतिपुर में निजी जमीन पर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। प्रतिमा का अनावरण किया जाना था। लेकिन इसके पहले ही मूर्ति को हटा दिया गया। मामले में पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि प्रतिमा को निजी जमीन पर स्थापित किया गया था। नगरपालिका या राज्य शासन का प्रतिमा को हटाने का अधिकार नहीं है। प्रतिमा हटाने का काम किसी ताकतवर के इशारे पर किया गया है। हमारी मांग है कि दोषियों के किलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अमित जोगी ने बताया कि अजीत जोगी की प्रतिमा को रातों रात हटाया गया है। हमारी मांग है कि जिस तरह प्रतिमा को हटाया गया। ठीक उसी तरह सम्मान के साथ हटाए गए स्थापन पर प्रतिमा को स्थापित किया जाए। मामले मे उप मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है। उन्होने आश्वासन दिया है कि जो भी घटना में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
प्रशासन और समर्थकों में विवाद
स्थानीय प्रशासन के अनुसार प्रतिमा स्थापना के कुछ नियम कायदे होते हैं। प्रक्रियाओं का पालन किया जाना जरूरी होता है। इस बातो को लेकर प्रशासन और जोगी समर्थकों के बीच जमकर तूतू मैमैं की स्थिति बनी। धरना स्थल पर बैठे अमित जोगी ने कहा कि जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं होती है वह धरना से नहीं हटेंग। चाहे उनकी अर्थी ही क्यों न उठे। यद्यपि अमित जोगी को मनाने के लिए मौके पर एसडीएम,सीईओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,समते पुलिस बल तैनात नजर आया।
हटाने और लगाने की तस्वीर
जोगी समर्थकों ने बताया कि किसी भी सूरत में प्रतिमा को वहीं स्थापित किया जाएगा..जहां स्थापित किया गया था। इस दौरान जोगी समर्थकों ने वीडियो फुटेज भी दिखाया। जोगी समर्थकों ने कहा वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपियों को बचाया जा रहा है। जोगी समर्थकों ने एलान किया कि उग्र आंदोलन करेंगे