Chhattisgarh

CG News: प्रभारी कुलसचिव की नियुक्ति को हाइकोर्ट ने बताया अवैध

अदालत ने अपने आदेश में लिखा है कि प्रभारी कुलसचिव पद के लिए जिन मानकों और योग्यताओं की आवश्यकता होती है, पटेल उन पर खरे नहीं उतरते। ऐसे में इस नियुक्ति को कानूनी रूप से वैध नहीं ठहराया जा सकता।

Cg news।रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने अवैध करार दिया है। अदालत ने स्पष्ट कहा है कि पटेल कुलसचिव पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक और प्रशासनिक योग्यता को पूरा नहीं करते, इसलिए उनकी नियुक्ति नियमों के विरुद्ध है।

यह फैसला उस याचिका पर आया है जिसे राहुल गिरी गोस्वामी ने वर्ष 2022 में दायर किया था। याचिकाकर्ता ने न सिर्फ पटेल की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, बल्कि उनकी योग्यता को लेकर गंभीर आपत्तियाँ दर्ज कराई थीं। इस मामले में एक FIR भी दर्ज की गई थी, जिसका उल्लेख अदालत ने अपने निर्णय में किया

हाईकोर्ट में इस मामले की अंतिम सुनवाई 6 मार्च 2025 को हुई थी, जिसके बाद निर्णय को सुरक्षित रखा गया था। अब अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए शैलेन्द्र पटेल की याचिका खारिज कर दी है और उनकी नियुक्ति को पूरी तरह अवैध करार दिया है।

अदालत ने अपने आदेश में लिखा है कि प्रभारी कुलसचिव पद के लिए जिन मानकों और योग्यताओं की आवश्यकता होती है, पटेल उन पर खरे नहीं उतरते। ऐसे में इस नियुक्ति को कानूनी रूप से वैध नहीं ठहराया जा सकता।

Back to top button