Big news
गुरूद्वारा में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार…दान की रकम से खरीदा कार…आरोपियों के साथ तीन कृपाण भी बरामद
गुरूद्वारा से चोरी की रकम से आरोपियों ने खरीदा कार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-सिविल लाईन पुलिस ने रात्रि में आरोपी ने गुरूद्वारा में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम से 20 हजार रूपये में मारूती-800 कार खरीदा। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक नग लोहे का राड और 3 नग चोरी की तलवार बरामद जेल दाखिल करायाह ै।
पकड़े गए आरोपियों नाम पता ठिकाना
1) मानस उर्फ सोनू सिंह पिता अश्वनी सिंह सूर्यवंशी निवासी मंदिर चौक डल्ला गली के पीछे ओमनगर
2) आशीष लाल पिता लहरी लाल ईसाई निवासी कुम्हार जरहाभाठा थाना सिविल लाईन।
3) अविनाश उर्फ बन्टी रात्रे पिता राजेश निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा थाना सिविल लाईन।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार कस्तूबानगर निवासी हरप्रीत सिंह ने 16 अप्रैल 25 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 अप्रैल अज्ञात चोर ने जतिया तालाब गेट के सामने स्थित वाल्मिकी गुरूद्वारा कस्तुरबा नगर के चैनल गेट और दरवाजा का ताला तोडा। गुरूद्वारा से दान पेटी, 3 नग बडी कृपाण, 1 नग छोटी कृपाण और दान पेटी में रखे 22000 रूपयों को पार कर दिया।
पुलिस ने शिकायत को विवेचना में लिया। पतासाजी के दौरान गुरूद्वारा के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया। मुखबीर की सूचना पर संदेहियो से पूछताछ की कार्रवाई की गीय। संद्ही आशीष लाल को पकडकर कडाई से पुछताछ को अंजाम दिया गया। आशीष ने अपने दो अन्य साथी मानस उर्फ सोनू, अविनाश उर्फ बन्टी रात्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना को कबूल किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।