Covid cases in India : भारत में फिर बढ़ने लगे COVID-19 के केस: तमिलनाडु और केरल में डरा रही संक्रमण की रफ्तार
भारत में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े है. एक हफ्ते में तमिलनाडु में एक्टिव मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं.एशिया के अन्य देशों जैसे हांगकांग और सिंगापुर में भी मामलों में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य अधिकारी नए वेरिएंट की जांच कर रहे हैं.

Covid cases in India : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दी है और तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के मामलों में 76% की बढ़ोतरी हुई है। यह उछाल ऐसे समय आया है जब एशिया के कई अन्य देशों जैसे सिंगापुर और हांगकांग में भी संक्रमण की नई लहर ने चिंता बढ़ा दी है।
तमिलनाडु में कोविड मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यहां 12 मई को जहां सिर्फ 32 सक्रिय मामले थे, वहीं 19 मई तक इनकी संख्या दोगुनी से अधिक होकर 66 हो गई है। यह 106% की वृद्धि है, जो राज्य के लिए अलार्मिंग सिग्नल मानी जा रही है। वर्तमान में देश के कुल 257 सक्रिय मामलों में से 26% अकेले तमिलनाडु में हैं, जिससे यह राज्य दूसरे नंबर पर आ गया है।
Covid cases in India : केरल इस वक्त 95 सक्रिय मामलों के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन चुका है। पिछले सप्ताह की तुलना में यहां 69 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में भी मामलों में उछाल देखने को मिला है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 56 तक पहुंच गई है। वहीं, पुडुचेरी जैसे राज्यों में मामूली राहत जरूर है, लेकिन पूरे देश में कोरोना की वापसी की आहट महसूस की जा रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वृद्धि ऐसे समय में हो रही है जब मौसम गर्म है, जबकि सामान्यत: श्वसन वायरस सर्दियों में अपना असर दिखाते हैं। चेन्नई स्थित किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी के मुताबिक, यह मौसमी ट्रेंड से अलग है और इसलिए अधिक सतर्कता की जरूरत है।
भारत में दर्ज हो रही यह बढ़ोतरी एशिया के दूसरे हिस्सों से मेल खा रही है। सिंगापुर में केवल मई महीने में ही 14,000 से अधिक एक्टिव केस सामने आए हैं और हांगकांग में भी 100 से ज्यादा नए केस 12 मई के बाद दर्ज किए गए हैं। ऐसे में भारत में स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
Covid cases in India : तमिलनाडु सरकार ने जीनोमिक सर्विलांस को तेज किया है और संभावित नए वेरिएंट की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी नए प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों और पहले से बीमार लोगों को बूस्टर डोज़ लेने की सलाह दी जा रही है।
महाराष्ट्र में भले ही कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हो, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि दोनों ही मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। इसके बावजूद, यह संकेत है कि कोरोना अभी गया नहीं है और थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।