CG NEWS:युक्तियुक्तकरण ,क्रमोन्नति,पदोन्नति जैसे मुद्दों पर फेडरोशन ने सुशासन तिहार में सौंपा ज्ञापन

CG NEWS:सारंगढ़/ बिलाईगढ़।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन और छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में सुशासन तिहार के अवसर पर जिला कलेक्टर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन शिक्षक संवर्ग के लंबित मांगों और समस्याओं को लेकर था जिसमें युक्तियुक्तकरण, लंबित समयमान वेतनमान की बकाया राशि, जिला स्तर पर प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति, और कर्मोन्नति जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल थे। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए शिक्षकों के हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार डडसेना और छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने नेतृत्व किया। इस दौरान फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी लुकेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सरयूकांत बंजारे, ब्लॉक सचिव लाला प्रसाद बंजारे, संरक्षक गिरीश साहू, विधिक सलाहकार आशीष मिश्रा, महासचिव दिलहरण साहू, संगठन मंत्री टीकेश्वर जायसवाल, महामंत्री संजीव राजेत्रि, और गोपाल साहू ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की ओर से संरक्षक शंकर धिवर, भटगांव तहसील अध्यक्ष फिरत राम सायतोडे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय, और ब्लॉक सचिव दरस राम राजेत्रि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञापन में शिक्षकों की लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई है। विशेष रूप से, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने, समयमान वेतनमान के बकाया भुगतान को शीघ्र पूरा करने, और प्राथमिक शालाओं में रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, कर्मोन्नति के संबंध में भी स्पष्ट नीति और त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई गई। संगठनों ने यह कहा है कि यदि मांगें समय पर पूरी नहीं हुईं, तो शिक्षक समुदाय को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।
इस अवसर पर मनीष कुमार डडसेना ने कहा, “शिक्षक समाज का आधार हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। सुशासन तिहार जैसे अवसर पर हमारी मांगों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।” वहीं, कामता प्रसाद साहू ने जोड़ा, “हमारी मांगें न केवल शिक्षकों के हित में हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी जरूरी हैं।”
यह ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और संगठित ढंग से संपन्न हुआ। कलेक्टर ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए मांगों पर विचार करने और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया।