Bilaspur

6 आरोपी, 2 मामले, बिलासपुर पुलिस का एक ही जवाब — जेल… हथियार समेत 6 लाख का माल बरामद

बिलासपुर…।जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला मामला थाना चकरभाठा क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी के कर्मचारी ने ही प्लांट से 6 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए थे। दूसरा मामला थाना सिटी कोतवाली का है, जिसमें सड़क पर गाड़ी मोड़ने को लेकर विवाद में धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गई थी।

6 लाख का माल बरामद

चकरभाठा पुलिस के अनुसार, गोडपारा निवासी दीपांशु श्रीवास्तव ने 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 जुलाई के बीच छतौना रोड स्थित प्लांट से उसका कर्मचारी शेख जाहिद खान निवासी ग्राम सिंगोड़ी, जिला कटनी (मप्र) 4 नग CBC वेट मीटर, 3 प्रिंटर और 1 सेंसर रिवर्स कैमरा चोरी कर ले गया। कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम ने कटनी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया।

धारदार हथियार से हमला

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नागोराव स्कूल तिराहा में 11 अगस्त की रात एक युवक और उसके पिता पर तीन आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। गिरफ्तार आरोपियों में सैफ खान उर्फ सैफू , अरमान खान और अमन भौरे शामिल हैं। सभी आरोपी फजलबाड़ा और करबला इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू जब्त किए गए। यह कार्रवाई थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर की टीम ने की।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा

Back to top button