तालाब में डूबने से 4 मासूमों की मौत…मरने वालों में सगे भाई बहन शामिल…भैंसतरा गांव में सन्नाटा..

जांजगीर-चांपा…जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसतरा गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, है। गाँव के तालाब में डूबने से चार नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर भैंसतरा गांव के चार बच्चे – आंशिका (6 वर्ष) पिता दुर्गेश, पुष्पांजलि (8 वर्ष) एवं तुषार (5 वर्ष) पिता भागीरथी, और ख्याति (5 वर्ष) पिता श्रीधन – गांव के एक तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान बच्चे मौज-मस्ती कर रहे थे। लेकिन अचानक सभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाओ अभियान चलाया । बावजूद इसके बच्चों को नहीं बचाया जा सका।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बलौदा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।णबच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह तालाब काफी गहरा है और बच्चों को नहाने से रोकने के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं है। अब ग्रामीण प्रशासन से तालाब की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं ।ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह दर्दनाक हादसा पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ा गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को मदद और सांत्वना देने की प्रक्रिया जारी है।