1.58 करोड़ की हेरोइन जब्त.. वीडियो-लोकेशन शेयरिंग से चल रहा था कारोबा..ऐसे पकड़ी गयी महिला सप्लायर

रायपुर… शहर में वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए हेरोइन का सिंडिकेट चलाने वाले नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना कबीर नगर पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हेरोइन सप्लाई नेटवर्क में शामिल एक और महिला पेडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी (उम्र 23 वर्ष) निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर को पकड़ा और उसके कब्जे से 9.5 ग्राम हेरोइन, एक बर्गमैन दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
गौरतलब है कि इस नेटवर्क से जुड़े 35 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके पास से लगभग 1.58 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की जा चुकी है। हाल ही में पुलिस ने इसी नेटवर्क से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
जांच में सामने आया कि आरोपी हरप्रीत कौर फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराए पर रहकर हेरोइन बेचने का काम करती थी। वह खुद भी नशे का कारोबार करती थी और अन्य आरोपियों को हेरोइन सप्लाई करती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी, 21(सी), 29 और बीएनएस की धारा 111 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क तकनीक का उपयोग कर ड्रग्स की डिलीवरी और बिक्री कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और जब्त दस्तावेजों के तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।