LIVE UPDATE
Bilaspur

 सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वाला शिकंजे में, बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया

बिलासपुर… सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड कर उन्हें प्रसारित करने वाले आरोपी पर मस्तूरी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर टिप लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई जांच में आरोपी अभय कैवर्त द्वारा अपने मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और प्रसारित करना सामने आया, जिसके बाद आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

मामले में साइबर टिप लाइन से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की, जिसमें मोबाइल टावर लोकेशन, आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर अश्लील कंटेंट अपलोड कर रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को उसके निवास से पकड़कर पूछताछ की, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं की गरिमा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और साइबर प्लेटफॉर्म पर अपराध करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close